Crime News. अयोध्या में रक्षाबंधन के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने इकलौते बेटे की हत्या कर दी. यह घटना रमई इंदारा गांव में हुई. जानकारी के अनुसार रिंकू रावत (35) सोमवार शाम को अपनी बहनों से राखी बंधवाने के लिए घर आया था. राखी बांधने के बाद परिवार ने शराब पी और रात करीब 9 बजे रिंकू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सोने के लिए निकल पड़ा.
रात के समय रिंकू अपनी पत्नी पर नाराज होकर उसे मारने लगा. इस पर रिंकू की मां जानकी अपनी बहू को बचाने के लिए पहुंचीं, लेकिन रिंकू ने अपनी मां को भी पीट दिया. पिता जगदीश रावत, जो कि नशे में भी था, इस स्थिति को देखकर गुस्से से बेकाबू हो गया. उसने अपने इकलौते बेटे रिंकू के गले पर चाकू से कई वार किए, जिससे रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा.
इसे भी पढ़ें – पोस्ट मास्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए सुसाइड की वजह
परिवार वाले और पुलिस उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मवई ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पिता जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक