Sona Chandi Ka Bhav Kya Hai : सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 296 रुपये सस्ता होकर 66,420 रुपये पर आ गया है. इस महीने की शुरुआत में 21 मार्च को सोने ने 66,968 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई लेवल बनाया था.
चांदी में भी आज गिरावट देखने को मिली है. यह 478 रुपये सस्ता होकर 73,801 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. पहले यह 74,210 रुपये पर था. चांदी ने पिछले साल यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था.
2023 में सोना 8 हजार रुपये महंगा
साल 2023 की शुरुआत में सोना 54,867 रुपये प्रति ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर को 63,246 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया. यानी साल 2023 में इसकी कीमत 8,379 रुपये (16%) बढ़ गई. वहीं, चांदी भी 68,092 रुपये से बढ़कर 73,395 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
70 हजार रुपये तक जा सकता है सोना
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है. इसके चलते इस साल के अंत तक सोना 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी भी 75 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक