मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा से सोशल मीडिया पर एक सवाल-जवाब सत्र के दौरान जब उनसे शादी के बंधन में बंधने के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री ने इसका करारा जवाब दिया है. सोनाक्षी ने अपने प्रशंसकों के साथ एक इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किया था, जहां उन्होंने अपने प्रशंसकों से पूछा कि “इस सप्ताहांत तक आपको क्या मिला?”
वहीं, एक यूजर ने उनसे पूछा, “मैम सबकी शादी हो रही है, आप कब शादी करेंगी?” जिसका जवाब देते हुए सोनाक्षी ने कहा कि “सभी को भी कोविड हो रहा है? क्या मुझे भी होना चाहिए?”
इसे भी पढ़ें – इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन…
सोनाक्षी सिन्हा रुड हैं
एक यूजर ने उनके फैंस को कथित तौर पर रुडली जवाब देने के लिए उनकी आलोचना भी की. सोनाक्षी सिन्हा ने इस पर कहा कि ’मैं सच में रुड नहीं हूं. इसे मजाकिया होना या अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को दिखाने के लिए कटाक्ष करना कहा जाता है. यह ठीक है, बहुत से लोगों को यह नहीं मिलता है. आप उनमें से एक हैं.’
बता दें कि सोनाक्षी को आखिरी बार अजय देवगन-स्टारर ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में देखा गया था. फिल्म में संजय दत्त और नोरा फतेही भी थे. अभिनेत्री ‘फॉलन’ के साथ अपनी वेब श्रृंखला की शुरूआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें वह एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रही है, साथ ही वह ‘बुलबुल तरंग’ में भी दिखाई देगी.
इसे भी पढ़ें – सीरीज में सूुुपड़ा साफ होने के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रेफरी ने सुनाई ये सजा…
ये हैं सुपरहिट फिल्में
सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में आई ‘दबंग’ से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में वह सलमान खान के अपॉजिट थी. तब से, उन्होंने ‘राउडी राठौर’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘दबंग 2’, ‘हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’, ‘लुटेरा’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’, ‘आर… राजकुमार’, ‘एक्शन जैक्सन’, ‘कलंक’, ‘मिशन मंगल’, दबंग 3 और ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक