वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सोनम रघुवंशी केस की झलक दिखाई दे रही है. दरअसल, इस केस में भी शादी के बाद पत्नी का धोखा देना है, अंतर केवल इतना है कि इस मामले में पति की हत्या नहीं की, बस उसे बीच रास्ते छोड़कर भाग गई. पीड़ित पति ने मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें : ASC से प्रमोशन होकर DSC बने CHETAN DILIPRAO JICHKAR को वर्दी का गुरूर ? RPF के कांस्टेबल को वर्दी में मारा तमाचा… DG करेंगे कोई कार्रवाई ? Video Viral

घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है. पीड़ित अंकित महिलांगे की महज 20 दिन पहले शादी हुई थी. शादी के बाद परंपरा के अनुसार उसकी पत्नी रंजिता जोशी अपने मायके गई. वहां से अपनी पत्नी को विदा करवा कर अपने घर ला रहा था कि बीच रास्ते में उसे तीन युवकों ने घेर कर हमला कर दिया.

अंकित जब तक खुद को संभाल पाता, उसकी पत्नी बाइक से उतरकर हमलावर युवक के पीछे बैठकर वहां से रवाना हो गई. युवक का कहना है कि पत्नी ने खुद दूसरे युवक के कंधे पर हाथ रखा और पीछे मुड़कर तक नहीं देखा. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

देखिए वीडियो –