Sonam Kapoor Baby Boy News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की जिंदगी में आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका उन्हें कई महीनों से इंतजार था. अनिल कपूर के घर में आज निश्चित रूप से उत्सव का माहौल है, क्योंकि सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर में किलकारियों की गूंज सुनाई दे रही है.
जी हां, आपने सही पढ़ा, सोनम कपूर मां बन गई हैं. उसने एक बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस के फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. जाहिर है आहूजा परिवार और कपूर परिवार इस खबर से काफी खुश हैं. बताया जा रहा है कि मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की सास नीतू कपूर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए सोनम-आनंद को ढेर सारी बधाई दी है. नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लव कार्ड शेयर किया है, जिस पर लिखा है, 20.08.2022 हमने एक खूबसूरत लड़के का स्वागत किया.
बता दें कि सोनम और आनंद की शादी को 5 साल हो चुके हैं. दोनों ने 2018 में शादी की थी. एक्ट्रेस शादी के 5 साल बाद मां बनी हैं. 21 मार्च को सोनम ने आनंद आहूजा के साथ फोटो शेयर कर ये खुशखबरी सबके साथ शेयर की थी कि वो मां बनने वाली हैं.
सोनम कपूर ने अपने पूरे प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय किया है. सोनम कपूर ने खूब सारे फोटोशूट करवाए हैं. परिवार के साथ विदेश गए थे और लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे. सोनम का गोद भराई भी बड़ी धूमधाम से किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक