मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि लंदन में रहने के बावजूद घर का काम खुद करती हैं. इंटरव्यू के दौरान सोनम कपूर ने वहां की ‘आजादी’ के बारे में बात की है. सोनम कपूर इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में रह रही हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान सोनम कपूर ने कहा, “मुझे यहां की आजादी पसंद है. मैं अपना खाना खुद बनाती हूं, अपनी जगह खुद साफ करती हूं, अपनी किराने का सामान भी खरीदती हूं.” अपने पति आनंद आहूजा के साथ टाइम स्पेंड करने को लेकर सोनम ने कहा, “रात के समय जब यह तय करने की बात आती है कि टीवी पर क्या देखना है, तो हमारी अलग-अलग राय होती है. आनंद बास्केटबॉल मैच देखना पसंद करते हैं और मैं द क्वीन्स गैम्बिट देखना चाहती हूं.”

इसे भी पढ़ें- HBD Ranveer singh : बैंड बाजा बारात से हुई कैरियर की शुरुआत, इन पांच गानों ने दिलाई अलग पहचान … 

बता दें कि इस साल की शुरुआत में सोनम ने आनंद के साथ लंदन में ली गई एक तस्वीर शेयर की और कहा कि वह अपने घर को मिस करती हैं. उन्होंने लिखा, “मुझे भारत की बहुत याद आती है और मैं घर वापस जाने और अपने परिवार, दोस्तों को देखने के लिए तरस रही हूं. लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अभी अपने नए घर में हूं और आनंद हमारे साथ हैं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

साल 2018 में सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ शादी किया था. शादी के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि शादी केवल परिवार वालों की वजह से हुई. उन्होंने कहा, “आनंद और मैं शादी से पहले एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं और एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- Team India के कोच की रेस में ये 4 नाम शामिल, Ravi Shastri का कार्यकाल खत्म होते ही होगा नाम का ऐलान … 

परिवार और दोस्तों की खुशी के लिए हमने शादी की. हमारा रिश्ता इतना मजबूत था कि उसे शादी का नाम मिले या नहीं मिले, उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.” उन्होंने आगे कहा, “शादी से पहले जो रिश्ता हमारा था, वो ही शादी के बाद भी है. हमारे रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया है.”