बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने बेहतरीन फैशन के लिए काफी फेमस है. इस समय वो फिर से चर्चा में आ गई हैं. पेरिस 2024 में डायर हाउते कॉउचर शो में एक्ट्रेस भी भाग लेने वाली हैं. इसके साथ ही सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इस कार्यक्रम में उपस्थित होने वाली एकमात्र भारतीय बन जाएंगी.

Sonam_Kapoor_at_Jio_Mami_Mumbai_film_festival’s_word_to_screen_market_(06)_(cropped)

सोनम कपूर पेरिस के इवेंट शो में लेंगी भाग

बता दें कि डायर का हाउते कॉउचर फॉल/विंटर शो 24 जून 2024 को होने वाला है. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में आमंत्रित होने वाली एकमात्र भारतीय हस्ती हैं. वर्ल्ड फैशन आइकन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) सुपर लग्जरी फैशन हाउस, डायर द्वारा अपनी नई कॉउचर मास्टरपीस का उद्घाटन करते हुए दिखाई देंगी. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

सोनम कपूर ने पेरिस फैशन वीक में भी हुई थी शामिल

इससे पहले सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने पेरिस फैशन वीक, किंग चार्ल्स कोरोनेशन, यूके के पीएम ऋषि सुनक द्वारा आयोजित भारत-यूके रिसेप्शन और कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में शामिल हो चुकीं हैं. वो कान्स में भाग लेने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री थीं और टेट मॉडर्न म्यूजियम की दक्षिण एशिया अधिग्रहण समिति में एकमात्र भारतीय अभिनेत्री भी हैं.

बता दें कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने कई प्रमुख वैश्विक फैशन कार्यक्रमों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इसकी उल्लेखनीय शिल्प कौशल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत में फैशन को उजागर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हाल ही में, एक वैश्विक फैशन रिपोर्ट ने सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को ज़ेंडया, काइली जेनर, केंडल जेनर, ब्लैकपिंक और बीटीएस जैसी हस्तियों की लिस्ट में शामिल किया, जिनका 2023 में लक्जरी फैशन ब्रांडों पर सबसे अधिक प्रभाव था. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

सोनम कपूर का वर्कफ्रंट

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ब्लाइंड में देखा गया था. अब इसके बाद सोनम, अनुजा चौहान के उपन्यास पर आधारित बैटल ऑफ बिटोरा में नजर आएंगी. फिल्म के अधिकार उनकी बहन और निर्माता रिया कपूर ने हासिल कर लिए हैं और इसे अनिल कपूर के बैनर तले बनाया जाएगा.