लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II के निधन के बाद अब उनके बेटे किंग चार्ल्स III का राज्याभिषेक होने जा रहा है. लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में 6 मई को आयोजित समारोह के बाद वे आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन के राजा बन जाएंगे. ब्रिटेन में इस अवसर पर करीब एक हफ्ते तक राज्याभिषेक समारोह मनाया जाएगा. इस मौके पर 7 मई को होने वाले कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी शामिल होंगी.

इससे पहले 1953 में ब्रिटेन की महारानी और किंग चार्ल्स III की मां रानी एलिजाबेथ II का राज्याभिषेक हुआ था. उनके निधन के करीब आठ महीने बाद किंग चार्ल्स III ब्रिटेन की राजगद्दी संभालेंगे. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कॉन्सर्ट में सोनम कपूर के अलावा टॉम क्रूज और म्यूजिकल ग्रुप द पुसीकैट डॉल्स भी परफॉर्म करेंगे.

किंग चार्ल्स की ताजपोशी दुनिया के सबसे महंगे व भव्य समारोहों में से एक होगी. ऐसा अनुमान है कि इस समारोह पर करीब 100 मिलियन पाउंड यानी 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आ सकता है.

देंगी एक छोटा सा भाषण

वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक सोनम कपूर कॉमनवेल्थ के वर्चुअल क्वायर को इंट्रोड्यूस करेंगी और छोटी स्पीच भी डिलीवर करेंगी. फिलहाल, सोनम अपने पति आनंद अहूजा और बेटे वायु के साथ लंदन में ही हैं. इस दौरान सोनम पहली बार ब्रिटिश राज घराने के किसी शाही कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी.

ब्रिटेन के 40वें सम्राट होंगे किंग चार्ल्स III

ब्रिटेन के 40वें सम्राट किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में सोनम कपूर, विनी द पूह और द पुसीकैट डॉल्स के अलावा सिंगर लियोनेल रिची और कैटी पेरी भी मौजूद रहेंगी. इंग्लिश एक्टर ह्यूग बोनेविल कॉन्सर्ट को होस्ट करेंगे. ब्रिटेन के राजा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड जैसे 14 कॉमनवेल्थ देशों के राजा भी होते हैं.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –