मुंबई. अब वह जमाना जा चुका है जब लड़की वाले अपनी बेटी की शादी के लिए लड़के वालों के घर जाकर शादी का प्रस्ताव रखा करते थे, अब लड़कियां इतनी काबिल हो गई हैं कि लड़के वालों को खुद ही लड़की वालों के घर शादी का प्रस्ताव लेकर जाना पड़ता है. अगर आप एक काबिल महिला हैं या आपके घर में कोई काबिल कुंवारी महिला है तो आपको भी ऐसा ही नजारा देखने को मिलता होगा.
टीवी जगत में काम करने वाली अभिनेत्रियों के घर का भी कुछ यही हाल है. टीवी अभिनेत्रियों के घर लड़के वाले शादी का प्रस्ताव लेकर आते रहते हैं. एक टीवी अभिनेत्री के घर पर तो लड़के वालों की लाइन लगी रहती है. जिस टीवी अभिनेत्री के घर पर लड़के वालों की लाइन लगी रहती है, वह कोई और नहीं बल्कि बेहद खूबसूरत टीवी अभिनेत्री सोनारिका भदोरिया हैं.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 27 साल की इस हॉट एक्ट्रेस ने अब तक करीब 140 शादी के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया है. सोनारिका की खूबसूरती किसी सोने से कम नहीं है और वो बेहतरीन टीवी अभिनेत्री हैं. वो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है.
क्योंकि सोनारिका अभी शादी करना नहीं चाहती हैं इसीलिए वह ना जाने कितने लड़के वालों को इंकार कर चुकी हैं. सोनारिका के मुताबिक उन्हें कॉलेज टाइम से ही शादी के प्रस्ताव आने लगे थे, एक अभिनेत्री बनने के बाद उनके शादी के प्रस्तावों की संख्या बढ़ गई और आज यह हाल है कि उनके घर पर लड़के वालों की लाइन लगी रहती है.