रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना पर एक नवंबर से आयोजित राज्योत्सव में सोनिया गांधी शामिल नहीं होंगी. उनके स्थान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सोनिया गांधी का स्वास्थ्य कारणों से राज्योत्सव में आना स्थगित हो गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव शुभारंभ समारोह में शामिल होने अमंत्रण दिया था. जिसे उन्होंने स्वीकार कर भी लिया था. जिसके बाद से यह तय माना जा रहा था कि सोनिया गांधी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगी.

लेकिन बीते दो दिन से सोनिया गांधी के राज्योत्सव समारोह में आना को लेकर असमजस्य बना हुआ था. अब मंत्री अमरजीत भगत ने इसकी पुष्टि कर दी है कि वो अपने स्वास्थ्यगत कारणों से समारोह में नहीं पहुंच पाएंगी. सोनिया गांधी 2 नवंबर को दिल्ली में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक भी करने वाली थी. उसको भी स्थगित कर 4 नवंबर को रखा गया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य एक नवंबर को 19 साल को हो जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय राज्योत्सव 2019 का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया गया है. जिसमें अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे और राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे.