विप्लव गुप्ता,पेन्ड्रा. छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष से हटाए जाने के बाद मंगलवार को कोटा विधायक डा. रेणु जोगी अपने विधानसभा क्षेत्र पेंड्रा पहुंची. जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि साल 2013 में कांग्रेस की तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने उन्हें उपनेता प्रतिपक्ष बनाकर सम्मानित किया था. अब राहुल गाँधी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने हैं. ये उनका एकाधिकार है.

रेणु जोगी ने कहा कि मैं महिला होने के नाते प्रदेश की महिलाओं और उनसे जुड़ी समस्याओं को लेकर विधानसभा में महिला विधायकों की ओर से अपनी बात प्रमुखता से रखती थी लेकिन उसके बाद भी मुझे अलग किया गया है. कुछ सोच समझकर ही हटाया गया होगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में कांग्रेसी विचारधारा की सरकार बनेगी.

वहीं भावनाए आहत होने के सवाल पर रेणु जोगी ने कहा कि उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी लेकिन नयी कार्यकारिणी को मेरी शुभकामनाये हैं. कोटा विधानसभा से कांग्रेस की अगली प्रत्याशी बनाये जाने के सवाल पर रेणु जोगी ने किनारा काट लिया.