Amethi Raebareli Seat: नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) को उम्मीदवार घोषित किया है। राहुल गांधी आज दोपहर में रायबरेली जाकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। राहुल के नामांकन में उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ-साथ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress National President Mallikarjun Kharge) शामिल होंगे। वहीं रायबरेली में रोड शो के जरिए कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन भी करेगी। इसके लिए सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक रायबरेली में राहुल गांधी के नामांकन के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। शहर में एक विशाल रोड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगे।
राहुल के नामांकन के दौरान सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। इस रोड शो के जरिए कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है। पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि यहां पर ऐतिहासिक नामांकन होने जा रहा है।
बता दें कि आज (शुक्रवार) को सुबह-सुबह कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से उम्मीदवार की घोषणा कर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi to contest from Rae Bareli) रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। राहुला का सामना बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) से होगा।
वहीं कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा (KL Sharma) को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में लोकसभा चुनाव- 2024 (Lok Sabha Elections- 2024) के लिए राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक