पॉपुलर रिएलीटी शो बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सोनिया बंसल (Soniya Bansal) ने हाल ही में अब एक्टिंग की दुनिया को गुडबॉय बोल दिया है. इसी शो से एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी मिली थी. आज के समय में सोनिया बंसल (Soniya Bansal) अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. हिंदी के साथ उन्होंने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.

सोनिया बंसल ने बताई इस फैसले के पीछे की वजह
हाल ही में सोनिया बंसल (Soniya Bansal) ने अपने एक इंटरव्यू में इस फैसले के पीछे का कारण भी रिवील किया है. उन्होंने अब चकाचौंध की दुनिया से दूरी बना ली है. मीडिया के साथ अपने इंटरव्यू में सोनिया बंसल (Soniya Bansal) ने कहा, “हम दूसरों के लिए सब कुछ करने में इतने मशगूल हो जाते हैं कि हम खुद को भूल जाते हैं, मुझे एहसास हुआ कि मैं अब यह भी नहीं जानती कि मेरा असली उद्देश्य क्या है. परफेक्ट बन रहने और ज़्यादा कमाने की इस दौड़ में मैंने खुद को खो दिया.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
सोनिया बंसल (Soniya Bansal) ने आगे कहा कि पैसा, फेम, पॉपुलैरिटी- मेरे पास यह सब था. लेकिन जो मेरे पास नहीं था वह था- शांति, अगर आप शांति में नहीं हैं तो आप पैसे का क्या करेंगे? आपके पास बाहरी रूप से सब कुछ हो सकता है, लेकिन अगर आप अंदर से खाली हैं, तो यह बहुत ही अंधकारमय जगह है.”
अपने भविष्य के सवाल पर सोनिया बंसल (Soniya Bansal) ने कहा, “इस इंडस्ट्री ने मुझे पहचान तो दी, लेकिन मुझे शांति नहीं दी. इसने मुझे सांस लेने नहीं दिया. मैं अब और दिखावा नहीं करना चाहती. मैं अपने लिए अच्छे से जीना चाहती हूं और एक लाइफ कोच और आध्यात्मिक उपचारक बनना चाहती हूं.” उन्होंने अपने बयान को समाप्त करते हुए सवाल को आगे बढ़ाते हुए कहा, “आप कभी नहीं जानते कि आपका जीवन कब बदल जाएगा. आप कभी नहीं जानते कि मौत कब दस्तक दे सकती है. और अगर हमने तब तक सच्चाई से जीवन नहीं जिया है, तो इस पूरी यात्रा का क्या मतलब है?”
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
वर्कफ्रंट की बात करें, तो सोनिया बंसल (Soniya Bansal) ने साल 2019 में बॉलीवुड फिल्म नॉटी गैंग से अपने अभिनय की शुरुआत की और डुबकी, गेम 100 करोड़ का, शूरवीर (2022) और तेलुगु फिल्म धीरा (2023) में दिखाई दीं हैं. वह वर्तमान में अपने अंतिम प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जिसका शीर्षक है, यस बॉस.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक