शिवम मिश्रा, रायपुर। रायपुर से सटे अमलेश्वर के खुड़मुड़ा में सोनकर परिवार के चार सदस्यों की हुई नृशंस हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है. इस हत्याकांड के आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस की नाकामी पर रोष जताते हुए सोनकर समाज ने सीबीआई से घटना की जांच कराए जाने की मांग की है.
सोनकर समाज के लीगल एडवाइजर गजेंद्र सोनकर ने प्रेस वार्ता में कहा कि 21 दिसंबर को ग्राम खुड़मुड़ा में हमारे समाज के एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. घटना को आज 5 दिन बीत चुके लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, यह पुलिस की साफतौर पर नाकामयाबी ही है.
उन्होंने सरकार से मामले में सीबीआई की जांच करते हुए कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद फांसी की सजा सुनाई जाए. उन्होंने कहा कि सोनकर समाज केवल सब्जी की खेती पर निर्भर रहता है, इसीलिए हमें हर परिस्थितियों में सह-परिवार अपनी बाड़ी में सोना पड़ता है, इसीलिए गांव में पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जानी चाहिए.
सोनकर समाज के दूसरे प्रतिनिधि सोहन सोनकर ने कहा कि भोले-भाले किसानों की कृषि भूमि हड़पने के लिए गाँव में भूमाफिया सक्रिय हो गए हैं. बिल्डर आते हैं, और अपना प्रोजेक्ट बनाने की बात कहकर गांव वालों से दबावपूर्वक उनकी जमीन छीन ली जाती है. बात नहीं सुनने पर गाँव के स्थानीय दलाल जो उनसे मिले हुए रहते है, वे आकर किसानों को रास्ता रोकने और कोर्ट-कचहरी जैसी अलग-अलग तरह की धमकी देकर जमीन बेचने का दबाव बनाते हैं
उन्होंने कहा कि आप गाँव मे सर्वे कर सकते हैं. इन बिल्डरों को जमीन बेचकर कोई भी किसान खुश नहीं रहता है. आज के समय में सिर्फ सोनकर समाज ही नहीं बल्कि पूरा किसान जगत पीड़ित है. मैं पूछना चाहता हूँ क्या एक किसान को खुद की जमीन अपने अधिकार से बेचने का हक है या नहीं. उन्होंने कहा कि किसान अपनी कृषि भूमि अपने लोगों को बेचना चाहता हैं, ना कि किसी बिल्डर को बेचना चाहता हैं.