अजय गुप्ता, कोरिया। मां के कहने पर बेटे ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में मां- बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक का नाम रैमल सिंह है.

बीते रविवार को रैमल को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जहां रैमल की उपचार के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मामला हत्या का निकला.

पुलिस के मुताबिक बीते रविवार को सुबह 7 बजे मृतक रैमल सिंह अपने घर से बाहर बैल, बकरी को बांधने के लिए निकला था. तब उसने देखा की बैल बाधने का खूंटा नहीं है. इस बात को लेकर रैमल का पड़ोस में रहने वाली महिला कौशिल्या बाई के साथ विवाद शुरू हो गया. इसी बीच कौशिल्या ने अपने बेटे सुधीर को भी बुला लिया और फिर दोनों मां बेटे ने मिलकर रैमल की पिटाई शुरू कर दी. इस बीच सुधीर ने कई बार हसियानुमा गुप्ती से ताबड़तोड़ रैमल पर वार किया. जिससे रैमल बुरी तरह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

रैमल की मौत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कौशिल्या बाई व उसके बेटे सुधीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.