पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। हाय रे सिस्टम और हाय रे किस्मत. आज न परिवार साथ और न रिश्तेदार. किस्मत की मार ने जीवत श्मशान घाट पहुंचा दिया है. अपने ने मौत से पहले मौत के दरवाजे को खोल दिया है. ये पीड़ा, ये दर्द, ये कराह एक कुष्ठ रोगी की है, जो अपनी किस्मत और सिस्मटम को कोस रहा है. परिवार के लोगों ने जीते जी कब्रिस्तान के पास मौत की राह देखने के लिए झोपड़ी बना दिया है, जहां 65 साल का बुजुर्ग यमराज के आने का इंतजार कर रहा है.
दरअसल, ये कहानी गरियाबंद के मैनपुर ब्लॉक के मदांगमूडा गांव की है. जहां 65 वर्षीय गूंचु यादव श्मशान घाट से महज 50 मीटर दूरी पर पिछले 12 दिनों से एक झोपड़ी में रहकर मौत का इंतजार कर रहा है. मैनपुर में कुष्ठ रोग उन्मूलन और जागरूकता अभियान के सारे दावों को कलई खोल दिया है.
गुंचु पिछले पांच वर्षों से कुष्ठ रोग का मरीज है. बेटा घेनुराम ने बताया कि राजधानी के निजी अस्पताल में इलाज करवाया. दो दो बार सर्जरी भी हुई, लेकिन रोग खत्म नहीं हुआ. पिता घर पर ही रह रहे थे. गांव के कुछ लोगों को आपत्ति थी. वह भी इसलिए कि यह रोग फैल सकता है. 12 दिन पहले बैठक हुई.
बैठक में सरपंच खगेश्वर नागेश और सभी ग्रामीण मौजूद रहे. पिता के उपचार में सभी ने सहयोग देने की बात कही, लेकिन मैं उपचार करवा कर थक चुका था. इसलिए दूसरा विकल्प गांव से बाहर रखना था. इसलिए गांव से बाहर उन्हें रहने की व्यवस्था की गई है. दो समय का भोजन मां लेकर जाती है.
बेटे ने बताया कि आज तक रोगी पिता के सामने कोई नहीं आया. कल उनके मौत के बाद कोई नहीं आएगा. इस बात का डर था. इसलिए सामाजिक श्मशान के पास झोपड़ी बना कर रखा हूं. सरपंच खगेश्वर नागेश ने कहा कि सारा फैसला उनके बेटों पर छोड़ दिए थे. अपने खुद के निर्णय से पिता को वे बाहर रख रहे हैं.
कुष्ठ रोगी रिकॉर्ड में नाम नही गुंचु का
मामले में जब LALLURAM.COM ने छैल डोंगरी उपस्वास्थ्य केंद्र से जानकारी मांगी तो वे अनभिज्ञता जाहिर की. बीएमओ गजेंद्र ध्रुव कॉल रिसीव नहीं किए. कुष्ठ उन्मूलन के नोडल अधिकारी मनमोहन ठाकुर ने बताया कि दिसम्बर माह में 20 दिनों तक कुष्ठ रोगी पहचान अभियान चलाया गया, लेकिन इस नाम का अब तक रिकॉर्ड में नहीं है. फिर भी आप एक बार बीएमओ को पूछ लो. एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा कि कुष्ठ रोग छुआ छूत से नहीं फैलता. इम्यूनिटी कम होने पर ही यह रोग होता है.
बुजुर्ग के पास पहुंचा समाज सेवी
घटना की जानकारी लगते ही समाज सेवी गौरी कश्यप बुजुर्ग के पास पहुंचे. हाल जानकर उन्हें खाने का सामान भी सौंपा. समाज सेवी उनके पत्नी और परिवार से मिला. कश्यप ने कहा कि इस परिवार को अगर सरकारी सहयोग मिलता तो ये दिन देखना नहीं पड़ता. गौरी ने राजधानी के एनजीओ से सम्पर्क कर जल्द ही इलाज की ब्यवस्था कराने की बात कही है.
- MP Weather Update: कड़ाके की ठंड से प्रदेशवासियों को मिली राहत, तीखी धूप से गर्मी का अहसास, जानें IMD का नया अपडेट
- CG Accident News : ब्रेक फेल होने के बाद घर में जा घुसा अनियंत्रित ट्रेलर, हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत, चालाक गिरफ्तार
- ‘अरविंद केजरीवाल ने 382 करोड़ का घोटाला किया…’, अजय माकन ने CAG रिपोर्ट के हवाले से लगाए कई आरोप, आप संयोजक को दिया डिबेट का चैलेंज
- Bihar News: आज बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए होगा मतदान
- सीएम योगी का बड़ा ऐलान, एनकाउंटर में शहीद हुए सुनील कुमार के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी और 50 लाख की आर्थिक सहायता
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक