अजय शर्मा, भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर ग्वालियर तक में इन दिनों प्रदेश के 3 कद्दावर नेताओं के जन्मदिन पर लगे सियासी होर्डिंग्स प्रदेश में नए सियासत के समीकरण के संकेत दे रहे हैं। नेता पुत्रों के समर्थकों ने उनके जन्मदिन पर पैसा पानी की तरह बहाया है। भोपाल से लेकर ग्वालियर तक को होर्डिंग से पाट दिया गया है। पिछले कई सालों से अपनी बेहतरीन सियासी लॉन्चिंग के लिए मैदान तैयार कर रहे सियासत दानों के इन पुत्रों पर बीजेपी के पार्टी आलाकमान ने जरूर ग्रहण लगा रखा है। लेकिन इनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा तेजी से हिलोरें मार रही है।

इसे भी पढ़ेः मप्र में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें! BJP प्रदेश प्रभारी ने CM शिवराज को बताया विराट कोहली, कांग्रेस ने कहा- अब कप्तानी जाना तय

पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा ( Former Rajya Sabha MP Prabhat Jha) के बेटे तुषमुल झा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar)  के पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर और मध्यप्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra) के पुत्र सुकुर्ण मिश्रा के जन्मदिन पर बधाई देते होर्डिंग ग्वालियर चंबल संभाग में नए सियासी समीकरणों की ओर इशारा कर रहे हैं।

वंशवाद की राजनीति के लिए कांग्रेस को लगातार कटघरे में खड़ा करते रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की नजर इन तीनों नेता पुत्रों अटकी हुई है। वहीं नेता पुत्र अपने प्रदेश नेतृत्व को भी इन वोटिंग के माध्यम से सब कुछ बता देना चाहते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह पिछले कुछ दिनों में प्रदेश भाजपा की तरफ से पूरी तरह दरकिनार कर दिया जाना है। यह तमाम नेता पुत्र संगठन में किसी न किसी बड़े पद की ओर निगाह लगाए बैठे थे, लेकिन पिछले कुछ अर्से में संगठन इन नेता पुत्रों को बहुत अच्छे अनुभव नहीं कराया। यही कारण है कि आम लोगों के बीच इन तीनों नेता पुत्रों ने अपनी मजबूत जमीनी पकड़ को बताने के लिए अपने नए तरीके इजाद कर लिए हैं।

इसे भी पढ़ेः पत्नी को निर्वस्त्र कर दोस्तों के सामने परोस देता था कलयुगी पति, वहीं बैठकर करवाता था गैंगरेप, 5 लोगों ने कई बार किया दुष्कर्म, मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए प्रेम जाल में फंसाया था, छत्तीसगढ़ की है पीड़िता

इधर अपने जन्मदिन जैसे बड़े मौकों पर यह पार्टी के प्रदेश संगठन से लेकर पार्टी आलाकमान तक को अपनी ताकत का शक्ति प्रदर्शन करने से नहीं चूक रहे। तीनों नेता पुत्रों की माने तो वह पार्टी के मामूली कार्यकर्ता है पार्टी जब जो जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वाह करेंगे। जन्मदिन के सवाल पर तीनों नेता पुत्र सारी तैयारी समर्थकों के द्वारा किये जाने की बात कहते नजर आते हैं। वहीं बीजेपी प्रदेश संगठन की माने तो तीनों ही पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और पार्टी संगठन वक्त बेवक्त तीनों को बेहतर ज़िमेदारी देती है।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: पत्नी को निर्वस्त्र कर दोस्तों को परोसने और कई बार गैंगरेप कराने वाले पति का फार्म हाउस पुलिस ने तोड़ा, यही पर छत्तीसगढ़ की महिला को कैद कर यातनाएं दे रहा था वहशी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus