मुंबई. देश में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बाद से अभिनेता सोनू सूद पिछले साल से ही हजारों लोगों की मदद कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद फिल्मों के साथ गरीब, परेशान और जरूरमंद लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है अब उन्हें गरीबों और मजदूरों का मसीहा कहा जाता है. कोरोना की दूसरी लहर में भी सोनू सूद का लगातार जरूरमंदों की मदद करने का सिलसिला जारी रखा है.

इन सबके बीच अब, अभिनेता ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में सोनू सूद ने कहा है कि ‘कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करना किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बनने से कहीं बेहतर काम है.’ सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह इसके जरिए फैंस से भी जुड़े रहते हैं. सोनू सूद सोशल मीडिया पर ही लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

इसे भी पढ़ें : अनुपम खेर ने लोगों को बताया पत्नी किरण खेर का हेल्थ अपडेट, कही ये बड़ी बात…

अभिनेता ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘आधी रात को कई सारे कॉल्स के बाद अगर आप जरूरतमंदों के लिए बेड, कुछ लोगों के लिए ऑक्सीजन इंतजाम कर पाते हैं और उनकी जान बचा पाते हैं तो कसम से… यह 100 करोड़ वाली फिल्म का हिस्सा बनने से लाखों गुना अधिक संतुष्टि देने वाला होता है. हम सो नहीं सकते जब अस्पताल के बाहर बेड के लिए लोगों की लाइनें लगी हों.’

इसे भी पढ़ें : अगर चली गई है स्वाद और सूंघने की शक्ति, तो घर पर रखे इन चीजों का करें सेवन…

सोनू सूद का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने खुद भी कोरोना को मात दिया है. जिसके बाद सोनू फिर से लोगों की मदद के लिए आ गए हैं. सोनू ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसकी मदद से वह लोगों को अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध करवाएंगे.