नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से चर्चित अभिनेता Sonu Sood ने मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद शुक्रवार 10 बजे सीएम केजरीवाल और एक्टर सोनू सूद एक संयुक्त प्रेस कॉंफ्रेंस की. इसमें सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोनू सूद आप सरकार का ब्रांड एंबेस्डर बनने के लिए तैयार हो गए हैं.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो भी जहां भी मुसीबत में होता है तो वो सोनू जी (Sonu Sood) से मदद मांगता हो तो उसकी मदद ज़रूर करते हैं. ये अपने आप में अजूबा है, जो सरकारें नहीं कर पाती वो ये कर रहे हैं. आज इसी सिलसिले में काफ़ी बातचीत हुयी कि उन्होंने नेटवर्क कैसे बनाया. हमने भी दिल्ली सरकार के अच्छे कामों के बारे में सोनू सूद को बताया है.
क्या लगाए जार है कयास ?

Sonu Sood की इस पूरी मुलाकात को उनके आप ज्वाईन करने और पंजाब चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें से पंजाब भी एक राज्य है. पंजाब एक ऐसा राज्य है जहां आम आदमी पार्टी अपने लिए संभावनाएं तलाशने में जुटी हुई है. अनुमान लगाया जाने लगा कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सोनू सूद को उतार सकती है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.