टोक्यो। सोनी ने प्लेस्टेशन 5 (PS5) के 2 नए हल्के और पतले मॉडल पेश किए हैं. नया वर्जन हल्का और पतला है, लेकिन इसका डिजाइन पहले से मौजूद प्लेस्टेशन 5 की तरह ही है. डिजाइन में कोई बदलाव न होने के बाद भी कंसोल के आकार में 30 प्रतिशत की कमी वजन में 24 प्रतिशत तक की कमी की गई है. नया PS5 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. एक डिस्क ड्राइव और दूसरा नॉन-डिस्क ड्राइव वेरिएंट है.
PS5 के नए डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को साइड पैनल को बदलकर गैर-डिस्क ड्राइव वेरिएंट को डिस्क ड्राइव के साथ अपग्रेड करने की सुविधा मिलती है. डिटैचेबल डिस्क ड्राइव को लगभग 6,650 रुपये में अलग से भी बेचा जाएगा. इसके डिस्क ड्राइव वेरिएंट की कीमत लगभग 41,620 रुपये है. मौजूदा मॉडल की तुलना में इसकी में 50 प्रतिशत की वृद्धि है.
PS5 की उपलब्धता
नया PS5 मॉडल सबसे पहले अमेरिका में चुनिंदा स्थानीय रिटेलर के पास उपलब्ध होगा. अगले कुछ महीनों में इसकी उपलब्धता भारत सहित अन्य क्षेत्रों में भी होगी. एक बार जब मूल या पहले से मौजूद PS5 का स्टॉक खत्म हो जाएगा तो उसके बाद यूजर्स के लिए ये नए PS5 की एकमात्र विकल्प होंगे. नए PS5 के लिए नए डिजाइन वाले वर्टिकल स्टैंड को अलग से 2,500 रुपये में खरीदा जा सकता है.
दिया गया 1TB स्टोरेज का विकल्प
नए PS5 कंसोल मॉडल में वर्तमान वाले के बराबर ही फंक्शन दिए गए हैं. एक मात्र बड़ा अंतर डिटैचेबल डिस्क ड्राइव की सुविधा है. इसके अलावा पिछले मॉडलों के 825GB स्टोरेज की जह नए वेरिएंट में 1TB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है.
1994 में लॉन्च किया था प्लेस्टेशन PS1
सोनी ने वर्ष 1994 में स्टैंडअलोन प्लेस्टेशन PS1 लॉन्च किया. यह वैश्विक लोकप्रियता हासिल करने वाला पहली सीडी आधारित गेमिंग कंसोल था. सोनी के प्लेस्टेशन से पहले निटेंडो प्ले स्टेशन मौजूद था और यह सीडी की जगह कार्ट्रिज पर आधारित था. वर्ष 2000 में सोनी ने दूसरा प्लेस्टेशन PS2 पेश किया. यह DVD को सपोर्ट करता था. वर्ष 2006 में कंपनी ने PS3, वर्ष 2013 में PS4 और वर्ष 2020 में PS5 पेश किया.