राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार 13 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधानसभा में ऐलान किया है. इससे पहले शिवराज सरकार बजट पेश करने के दौरान ही शिक्षकों की भर्ती ही बात कह चुकी है. एमपी में जल्द ही शिक्षक भर्ती की जाएगी. ऐसे में बेरोजगारों युवाओं के सरकारी नौकरी का अवसर रहेगा.

MP Assembly: मंत्री और विधायक के बीच तीखी नोकझोंक, उमाकांत ने प्रश्न बदलने का लगाया आरोप, कहा- दिग्विजय के इशारे पर चल रहे अधिकारी

प्रदेश सरकार इस वर्ष सरकारी स्कूलों में 13 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी. इसी सत्र से इनकी भर्ती प्रकिया शुरू हो जाएगी. सरकार ने बजट में इसके लिए प्रविधान भी कर दिया है. राज्य में जल्द ही 22 मेडिकल कॉलेज शुरू देंगे. इसके तहत कॉलेजों में सीटें भी बढ़ाई जाएंगी. इसके लिए बजट 2022-23 में स्कूल शिक्षा विभाग के लिए 27 हजार 792 करोड़ का प्रावधान है.

MP Assembly: सदन में नरोत्तम का कमलनाथ पर वार, बोले- पहले कांग्रेस MLA ने राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किया, अब नेता प्रतिपक्ष लोकतंत्र का उड़ा रहे मखौल

सी.एम. राइज योजना के तहत प्रथम चरण में 360 स्कूल प्रारंभ किये जाने का लक्ष्य है. इन विद्यालयों की लागत रुपये 7 हजार करोड़ से अधिक होना अनुमानित हैं. इन विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधायें, पर्याप्त शैक्षणिक अमला, खेल-कूद, ललित कलाओं में प्रशिक्षण की व्यवस्था और विद्यार्थियों को विद्यालय तक आने-जाने के लिये परिवहन सुविधा आदि उपलब्ध कराई जायेंगी. इस बजट में 1 हजार 157 करोड़ का प्रावधान प्रस्‍तावित है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus