स्पोर्ट्स डेस्क- महिला टी-20 वर्ल्ड कप तो खत्म हो गया, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीत भी लिया, इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहा, इंग्लैंड को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से जो भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, और फिर उसके बाद मिताली राज को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने को लेकर जो विवाद शुरू हुआ वो अभी तक खत्म नहीं हुआ है, और सुर्खियों में है.मिताली राज को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में बाहर किए जाने पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अब बड़ा बयान दे दिया है. सौरव गांगुली मिताली राज को सेमीफाइनल में बाहर किए जाने को लेकर हैरान नहीं हैं, गांगुली ने कहा है कि जब वो करियर के चरम पर थे तब उन्हें भी कुछ इसी तरह से बाहर किया गया था.

सौरव गांगुली ने कहा भारत की कप्तानी करने के बाद मुझे भी डगआउट में बैठना पड़ा था, जब मैंने देखा कि मिताली राज को भी बाहर किया गया है तो मैंने कहा इस ग्रुप में आपका स्वागत है, सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2006 में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को याद करते हुए कहा कप्तान आपको बाहर बैठने के लिए कहते हैं, तो वैसा करो, मैंने फैसलाबाद में ऐसा किया था, मैं 15 महीने तक वनडे नहीं खेला, जबकि मैं संभवत वनडे में बेस्ट प्रदर्शन कर रहा था. जिंदगी में ऐसा होता है कभी कभी दुनिया में आपको बाहर का रास्ता भी दिखाया जाता है.

हलांकि सौरव गांगुली ने आगे ये भी कहा कि मिताली के लिए रास्ते अभी भी खुले हुए हैं, उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए कि आप अपना बेस्ट हो क्योंकि आपने कुछ अच्छा किया है, और मौका फिर से आएगा. इसलिए मिताली को बाहर बैठने के लिए कहने पर मुझे निराशा नहीं हुई. मैं मैदान पर रिएक्शन को देखकर निराश नहीं हूं, गांगुली ने कहा लेकिन मुझे निराशा है कि भारत सेमीफाइनल में हार गया. क्योंकि मुझे लगता है कि वो और आगे जा सकता था.

गौरतलब है कि महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद मिताली राज को सेमीफाइनल में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना हो रही है, और ये विवाद तूल पकड़ता जा रहा है क्योंकि मिताली राज अच्छे फॉर्म में थी फिर भी उन्हें टीम से बाहर क्यों रखा गया ये बड़ा सवाल खड़ा किया जा रहा है. टूर्नामेंट में मिताली राज ने पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था अच्छे लय में थीं फिर भी उन्हें सेमीफाइनल से बाहर रखा गया.

Attachments area