शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता एक के बाद एक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक और बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सीएम के करीबी व छिंदवाड़ा के कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि 6 अप्रैल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण कर सकते है।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल का खेल लगातार जारी है। आम चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस और कमलनाथ को एक बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी व पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल हो सकते है।
6 अप्रैल को छिंदवाड़ा आएंगे जेपी नड्डा
6 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एकदिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। जहां वे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा के दौरान कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि दीपक सक्सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
दीपक सक्सेना ने कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
बीते दिनों पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही है। छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा ने दीपक के घर जाकर मुलाकात की थी। वहीं कमलनाथ उन्हें मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
दीपक सक्सेना के घर पहुंचे CM मोहन: बंद कमरे में हुई चर्चा, बीजेपी में शामिल होने को लेकर कही ये बात
कमलनाथ के कट्टर समर्थक
आपको बता दें कि दीपक सक्सेना कमलनाथ के कट्टर समर्थक रहे हैं, 2018 में कमलनाथ के लिए विधानसभा सीट भी छोड़ दी थी। ऐसे में अगर दीपक सक्सेना बीजेपी जॉइन करते है तो कमलनाथ के साथ कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक