नई दिल्ली। सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. साउथ अफ्रीका ने 287 रनों का लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम को दिया था, लेकिन भारत 135 रन से हार गई. सबसे बड़ी बात तो ये है कि टीम इंडिया ने एक बार फिर से अफ्रीका में सीरीज गंवा दिया और 25 साल से चला अा रहा हार का सूखा अब भी बरकरार है.
साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है. पहले कहा जा रहा था कि पिच धीमी होने के कारण टीम इंडिया के लिए यहां सीरीज में वापसी करने का मौका होगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. जिस पिच पर पहली पारी में बैटिंग आसान थी, वहां भी टीम इंडिया मुश्किल से 300 तक पहुंची. अगर इस पारी में भी विराट कोहली के 153 रन नहीं बने होते, तो टीम इंडिया की हालत और बुरी होती. इस मैच में भी टीम इंडिया 135 रनों से हार गई.
चौथी पारी में भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पांचवें दिन के पहले सेशन में ही पूरी टीम 151 रनों पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे लुंगी एनगीडी ने दूसरी पारी पारी में छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
मैच के पांचवें दिन भारत को 252 रन बनाने थे, लेकिन सभी 7 विकेट सिर्फ 116 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. 35 रन पर 3 विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने 15 ओवर तक अफ्रीकी बॉलर्स को विकेट के लिए तरसाया. लेकिन चेतेश्वर पुजारा (19) ने दूसरी पारी में अपना विकेट साउथ अफ्रीकी टीम को दे दिया और वे रन आउट हो गए.
पार्थिव पटेल भी 19 रन बनाने के बाद कैच आउट हो गए. वे कागिसो रबाडा की गेंद पर मोर्कल को कैच थमा गए. हार्दिक पांड्या ने केवल 6 रन बनाया. रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 47 रन बनाए. आर अश्विन ने सिर्फ 3 रन बनाया. उनका विकेट एनगीडी ने लिया. मोहम्मद शमी ने 28 रन बनाए. एनगीडी ने शमी का विकेट भी लिया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह आउट हो गए.