केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ने तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में तीसरे मैच में चार रनों से शिकस्त देकर भारत का सूपड़ा साफ कर दिया. मैच में भारत के बल्लेबाज अंतिम ओवर में जीत के लिए छह रन नहीं बना पाए और चार गेंद शेष रहते ही 283 रन बनाकर धराशाई हो गए. भारत की पारी में पूर्व कप्तान विराट कोहली के अलावा शिखर धवन और अंत में दीपक चाहर का ही बल्ला चल पाया.

एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में पहले दो मैच आसानी से गंवाने के बाद केपटाउन में खेले गए श्रृंखला के अंतिम एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम इज्जत बचाने के लिए मैदान में उतरी थी. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और गेंदबाजों ने फैसले को कुछ हद तक सही साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को 287 रनों तक समेटने में कामयाबी पाई.

लेकिन भारतीय बल्लेबाज अन्य मैचौं की तरह इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए और अंतिम ओवर में 283 रन बनाकर सिमट गए. हालांकि, दीपक चाहर ने अपनी धुआंधार पारी से मैच के अंतिम क्षणों में जीत की कुछ उम्मीद जगाई थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद सारी उम्मीदें धराशाई हो गई, और पुछल्ले बल्लेबाज एक-दो रन जोड़कर भारत को जीत के करीब लाने के बाद भी मासूस छोड़ दिया.