सेंचुरियन. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां टॉस हो गया है. टॉस का बॉस : मैच में टॉस का बॉस साउथ अफ्रीका बन गया है. पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी होगी.
टॉस के बाद बोले कप्तान : टॉस के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि इस मैच में अगर वो टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते लेकिन टॉस का फैसला किसी के हाथ में नहीं होता है। तो वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीकी टीम में कोई बदलाव नहीं है।
टीम इंडिया में एक बदलाव
सीरीज के इस दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है. टीम के युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सेहत ठीक नहीं है. जिसकी वजह से उनकी जगह पर शर्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. शर्दुल ठाकुर ने सीरीज के आखिरी वनडे मैच जो सेंचुरियन में ही खेला गया था शानदार 4 विकेट हासिल किए थे.
मैच में बारिश का खतरा
हलांकि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के इस दूसरे टी-20 मैच में बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. क्योंकि इससे पहले इसी मैदान में महिलाओं का मैच भी हुआ है. जो पूरा नहीं हो सका और मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा है.
टीम इंडिया के पास सीरीज सील करने का मौका
वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया के सामने टी-20 में कमाल दिखाने का मौका है. टी-20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर 3 मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. अब टीम इंडिया के सामने सेंचुरियन में जीत दर्ज कर सीरीज सील करने का शानदार मौका होगा.
सेंचुरियन में जीत चुके हैं दो मुकाबले
भारत अपने मौजूदा साउथ अफ्रीकी दौरे में ही सेंचुरियन के इस मैदान में दो वनडे मैच खेल चुका है. सीरीज के दोनों ही वनडे मैच में एकतरफा अंदाज में जीत हासिल कर चुका है. ऐसे में सीरीज के इस टी-20 मैच में अफ्रीका के लिए राह बिल्कुल भी आसान नहीं लग रहा है. अभी हाल ही में खेले गए 6 वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. इस मैच में फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल ने अकेले 5 विकेट झटक लिए थे. 119 रन के टारगेट को चेज करते हुए धवन ने नाबाद 51, विराट कोहली ने भी नाबाद 46 रन की पारी खेली थी. इसी वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भी सेंचुरियन के इसी मैदान में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फिर से बुरी तरह से परास्त कर दिया. इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. गेंदबाजी में शर्दुल ठाकुर ने 4 विकेट निकाले थे. तो वहीं विराट कोहली ने नाबाद 129 रन की शतकीय पारी खेली थी. अब टी-20 सीरीज के इस दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया से कुछ इसी तरह से खेल की उम्मीद रहेगी.
लय में है टीम इंडिया
टेस्ट सीरीज में भले ही टीम इंडिया को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वनडे और टी-20 सीरीज में टीम इंडिया पूरी तरह से लय में नजर आ रही है. मैच दर मैच टीम के सभी खिलाड़ी दमदार खेल दिखा रहे हैं. पिछले टी-20 मैच में शिखर धवन ने तूफानी 72 रन की पारी खेली थी. तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने अकेले ही आधी साउथ अफ्रीकी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. मतलब 5 विकेट अपने नाम कर लिए थे. अब सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी ही नजर आ रहा है.
अपनी कप्तानी में कमाल करना चाहेंगे ड्यूमिनी
टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका की कप्तानी जेपी ड्यूमिनी कर रहे हैं. सीरीज के पहले टी-20 मैच में भले ही टीम इंडिया से साउथ अफ्रीका को 28 रन से शिकस्त मिली है. लेकिन क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में जरूर साउथ अफ्रीका वापसी करने के फिराक में रहेगा. सीरीज के पहले टी-20 में डाला ने गेंदबाजी तो हैंड्रिक्स ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया था. सीरीज के दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को अपने कप्तान जीन पॉल ड्यूमिनी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. क्योंकि टीम के दिग्गज खिलाड़ी डिविलियर्स, डुप्लेसिस और डिकॉक मौजूदा समय में चोटिल हैं, ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ी और कप्तान ड्यूमिनी से टीम को बहुत उम्मीद रहेगी.