रायपुर। कोरोना संकटकाल में भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल की रफ्तार नहीं थमी है. पैसेंजर ट्रेन भले ही बंद हो गए हों, लेकिन पार्सल ट्रेनों का चलना जारी है. कोरोना काल में रायपुर मंडल ने रायपुर और दुर्ग स्टेशन से लगभग 4416 टन सामान देश के अन्य भागों में भेजकर 1 करोड़ रुपए से अधिक राजस्व अर्जित किया है.

लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के दुर्ग रायपुर स्टेशनों से होते हुए देश के अन्य क्षेत्रों में कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इतवारी, टाटानगर, मुंबई, शालीमार, पोरबंदर, दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर पार्सल के माध्यम से सामग्री भिजवाई जा रही हैं.

रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों से 24 मार्च से 6 अगस्त तक लगभग 4416 टन की सामग्री भेजी गई, जिससे रायपुर रेल मंडल को लगभग 1,01,24,230 रुपए राजस्व प्राप्त हुआ. भेजी गई सामग्रियों में ज्यादातर सब्जियां, फल, मेडिकल इक्विपमेंट, मेडिकल चश्मा, मसाले, दवाइयां शामिल है. रेल प्रशासन 100 टन से अधिक पार्सल भेजने वाली पार्टी, उपभोक्ता, संस्थान को विशेष प्राथमिकता दे रहा है. देश ही नहीं बल्कि बांग्लादेश तक पार्सल भिजवाने की सुविधा रायपुर रेल मंडल में उपलब्ध है.

रेलवे ने पार्सल भेजने वालों की सुविधा के लिए अग्रिम बुकिंग के लिए मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर 9752877967 अथवा मुख्य पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग से 9109112682 पर बात कर जरुरी जानकारी प्राप्त करने के साथ सामग्री की बुकिंग करा सकते हैं.