सिओल। दक्षिण कोरिया के संसदीय चुनाव में मुख्य विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. करारी हार के बाद दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पर दबाव बढ़ गया है. इसे भी पढ़ें : सिडनी के शॉपिंग मॉल में चाकूबाजी, 6 लोगों की मौत, हमलावर को पुलिस ने किया ढेर…

राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस चुनाव में 161 सीटें जीतीं हैं. रीबिल्डिंग कोरिया पार्टी, केंद्र-वाम न्यू फ्यूचर पार्टी और वामपंथी प्रोग्रेसिव पार्टी की सभा सीटें मिला दें तो कुल 189 सीटों पर जीत दर्ज हुई है.

इसे भी पढ़ें : भाजपा ने कार्टून के जरिए फिर कांग्रेस पर साधा निशाना, पीएम मोदी के खिलाफ दिए विवादास्पद बयानों पर घेरा…

राष्ट्रपति की पार्टी की करारी हार

राष्टपति की पार्टी कंजर्वेटिव पीपुल्स पावर पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी ने 90 निर्वाचन क्षेत्र सीटें और 18 पीआर सीटें प्राप्त कीं, जबकि छोटी केंद्र-दक्षिणपंथी न्यू रिफॉर्म पार्टी ने एक निर्वाचन क्षेत्र सीट और दो पीआर सीटें हासिल की.

इसे भी पढ़ें : Raipur Loksabha Elections 2024: बृजमोहन और विकास के अलावा कौन-कौन कर रहा रायपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी ?

सरकार चलाने में आएगी अड़चन

कोरियाई संसद में विपक्ष के बहुमत में होने से राष्ट्पति के लिए समस्या हो गई है, अभी उनका पांच साल का कार्यकाल पूरा हुआ नहीं है. अब राष्ट्र्पति होते हुए योल को विपक्ष के ताकतों के सामने काम करना होगा. इससे उन्हें अपनी पार्टी के एजेंडे को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे.