साउथ सुपर एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जे जमुना का शुक्रवार सुबह 27 जनवरी को हैदराबाद में उनके घर पर निधन हो गया. वह वृद्धावस्था संबंधी बीमारी से पीड़ित थीं. एक्ट्रेस दिग्गज एन टी रामाराव और गुजरे दौर के कई अन्य प्रमुख सितारों की नायिका के तौर पर काम कर चुकीं थीं. तेलुगु अभिनेत्री जे जमुना का निधन शुक्रवार को वृद्धावस्था के कारण हुआ है.

जे जमुना ने तेलुगु भाषा में 198 फिल्मों में अभिनय किया था. जिनमें भूकैलास, गुंडम्मा कथा, चिरंजीवुलु, मोगा मनसुलु और रामुडु भीमुडु शामिल हैं. वह अपने दौर की सबसे ग्लैमरस अभिनेत्री थीं, जिन्होंने “श्रीकृष्ण तुलाभरम” में भगवान कृष्ण की पत्नी सत्यभामा और “संपूर्ण रामायणम” में राजा दशरथ की पत्नी कैकेयी जैसी कई तरह की भूमिकाएँ निभाईं. Read More – कैमरे के सामने फूट पड़ी राखी सावंत, कहा- मेरी कब्र में भी आओगे क्या …

उन्होंने सुनील दत्त की अभिनीत “मिलन” सहित कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. जिसके लिए उन्होंने फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था. उन्होंने तमिल और कन्नड़ जैसी अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय किया, उनकी अंतिम उपस्थिति 2021 में अम्म्ममगरी मनावडु में थी. Read More – Health Update : अचानक बिगड़ी Annu Kapoor की तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती, डॉक्टर्स की निगरानी में हैं एक्टर …

राजनीति में थी पकड़

जमुना ने 1989 में कांग्रेस के टिकट पर आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी सीट से लोकसभा चुनाव जीता था. पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी, अभिनेता से नेता बने और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने जमुना के निधन पर शोक व्यक्त किया.