लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने फिर से सत्ता में वापसी की है. हार के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन यूपी में जीत रहा था, लेकिन भाजपा ने बड़ा खेल खेला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को 304 सीटों पर जीत मिली जो चुनाव का सच बयान कर रही है.’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है. पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!’

से भी पढ़ें – बैलेट पेपर में जीत रही थी सपा, EVM में हुआ बड़ा खेल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप

बता दें कि इससे पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट करके यही दावा किया था. उन्होंने भी कहा था कि 304 सीटों पर पोस्टल बैलेट में सपा की जीत हुई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर. किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है.