वाराणसी. 20 नवंबर को यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव को 2027 का विधानसभा का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यही वजह है कि भाजपा और सपा हर सीट पर पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. दोनों दलों के बीच पोस्टर वार भी जारी है. ऐसे में एक बार फिर सपा का एक पोस्टर सामने आया है. पोस्टर के जरिए सीएम योगी के जहां दिखे सपाई वहां बेटियां घबराई वाले बयान पर करारा पलटवार किया. सपा के पोस्टर में लिखा है- यहां ना दिखे भाजपाई, यहां की छात्राएं हैं घबराई.
बता दें कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है सियासी उबाल बढ़ता ही जा रहा है. सपा के कार्यकर्ताओं ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय सिंह द्वार गेट के सामने एक पोस्टर लेकर विरोध करते नजर आए. इस दौरान भाजपा सरकार से सवाल किया कि IIT- BHU छात्रा के साथ गैंग रेप के आरोपियों पर सख्त कारवाई कब होगी.
इसे भी पढ़ें- ‘अरे मौलाना! तुझे कब्र भी’… इस्लामिक धर्मगुरू तौकीर रजा पर महंत यति नरसिंहानंद का हमला, जानिए क्यों कही ये बात
दरअसल बीते दिन IIT BHU छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. इस मामले में विपक्षी दलों ने आरोपियों के भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल से जुड़े होने का दावा किया था. अब इसी मुद्दे को लेकर सपा के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए घेरने का काम किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक