पन्ना: इंडिया गठबंधन से सपा उम्मीदवार मीरा दीपनारायण यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी पन्ना पहुंचे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विवेक तनखा सहित गई दिग्गज पन्ना पहुंचे। इंडिया गठबंधन से दिग्गजों ने एवर शाइन गार्डन में विशाल आमसभा को किया संबोधित।

जीतू पटवारी ने समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने भाजपा एवं विष्णुदत शर्मा पर जमकर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने कहा कि कही भी विकास नहीं हुआ। भाजपा ने अहंकार की परकाष्ठा पार कर दी है। उन्होंने भाजपा से 5 सवाल पूछे। कहा कि भाजपा की सरकार होने के बाद भी क्यों हो रहा पलायन, खनिज माफिया बाहर का क्यों, लोकतंत्र में तानाशाही क्यों है?

MP POLITICS: कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार मरकाम ने बीजेपी प्रत्याशी पर साधा निशाना, कहा- 15 साल मंत्री रहने के बाद भी विधानसभा चुनाव हार गए

वीडी शर्मा से सीधा मुकाबला

बता दें कि मध्यप्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है। एमपी की खजुराहो सीट सपा को दी गई है। समाजवादी पार्टी ने मीरा दीपनारायण यादव को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H