बिलासपुर। कुछ दिनों बाद होली का त्योहार आने वाला है. इसके मद्देनजर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने अधिकारियों की कंट्रोल रूम में बैठक ली. बैठक में थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि उपद्रव मचाने, चाकूबाजी करने और शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई कर सीधा जेल भेजा जाए.

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व ग्रामीण, सीएसपी कोतवाली, सीएसपी सिविल लाइन, डीएसपी ट्रैफिक विश्वदीपक त्रिपाठी, डीएसपी निमिषा पांडेय सहित शहर के सभी थानेदार उपस्थित रहे. जिसमें पुलिस अधीक्षक ने सभी को विभिन्न मुद्दों पर दिशा निर्देश दिए है.

  • सभी गुंडे बदमाशों को थाना बुला त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने की समझाइस देने की बात कही गई है.
  • पिछले वर्ष होली त्यौहार में हुडदंगियो सहित चाकूबाजी करने वाले और विगत साल भर में हुए चाकूबाजी के जितने अपराधी है सभी के ऊपर प्रतिबन्धक कार्रवाई की जाएगी.
  • फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही पाम्पलेट छपवा लोगों के घर तक भेजवाया जाएगा.
  • पूर्व में जो शांति समिति की बैठक कंट्रोल रूम में होती थी. वर्तमान में सभी थानेदारों को अपने अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक ले. त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने अपील करने कहा जाएगा.
  • नशे का सामान बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रतिबन्धक कार्रवाई और यदि बिक्री करते पाए गए तो NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
  • शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
  • होली के सामानों की बिक्री करने वालों को मुखौटा बेचने पर भी कार्रवाई किया जाएगा.