वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, अखंड भारत बनाने की नौटंकी करने वालों को इस बात से बाज आना चाहिए कि इस देश को हिंदू-मुस्लिम में ना बाटें. जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर रखना चाहिए, क्योंकि यह देश हम सबका है. अखंड भारत को चंद्रगुप्त मौर्य ने पहले ही बना दिया है. अब कौन से भारत को अखंड बनाएंगी भाजपा.

वहीं आगे उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के बयान सीता टेस्ट ट्यूब बेबी थी, पदम विभूषण से सम्मानित उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के संत रामभद्राचार्य ने व्यास की गद्दी पर बैठकर प्रवचन करते हुए एक नारा दिया की मरे मुलायम कांशीराम, प्रेम से बोलो जय श्री राम. अगर यही भाषा स्वामी प्रसाद बोल देते तो सैकड़ों एफआईआर हो जाती. रामभद्राचार्य पर क्यों एफआईआर नहीं हुई, क्योंकि ऊंची जाति के हैं. डिप्टी सीएम शर्मा के ऊपर क्यों एफआईआऱ नहीं हुई, क्योंकि ऊंची जाति के हैं.

आगे उन्होंने कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य को आज भी यह लोग नीच अधर्मी दलित पिछड़ा आदिवासी शूद्र समझते हैं, इसलिए स्वामी प्रसाद मौर्य कितनी भी अच्छी बात कह लें, उन पर एफआईआर होगी. क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य की बात उनको अच्छी नहीं लगेगी. छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर भी स्वामी प्रसाद मौर्य छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, अगर उनकी बाहुल्यता को देखकर 76% आरक्षण दिया जा रहा है तो वह स्वागत योग्य है.