BJP Attack On Jaya Bachchan: समाजवादी पार्टी (SP) सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने संसद परिसर में धक्का-मुक्की में घायल हुए BJP सांसदों को ड्रामेबाज बताया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज करवा रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद नाटक कर रहे है. उन्हें इस एक्टिंग के लिए अवार्ड मिलना चाहिए. वहीं जया बच्चन के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कहा जया बच्चन संसद में जया अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहने पर भड़क जाती हैं और पीड़ित महिला का नहीं देकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जैसे अपराधियों का साथ दे रही है.
संसद में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के बीच हाथापाई के दो दिन बाद, समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन सदन की घटना को लेकर बीजेपी सांसदों पर दिए बयान पर घिरती नजर आ रही है. सपा सांसद जया बच्चन ने धक्का मुक्की में घायल दो सासंदों और एक महिला सांसद को दिए बयान पर अब उन्हें आलोचना का सामना करना पड रहा है. उन्हाेंने दिए अपने बयान में ये आरोप लगाया कि अस्पताल में इलाज करा रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद “नाटक” कर रहे हैं.
Mohan Bhagwat: अमरावती में मोहन भागवत बोले- अधूरे ज्ञान के कारण धर्म के नाम पर हुआ उत्पीड़न
सासंद जया बच्चन ने कहा कि “सारंगी जी नाटक कर रहे हैं. मैंने अपने करियर में (एक अभिनेता के रूप में) राजपूत जी, सारंगी जी और नागालैंड की महिला (सांसद) से बेहतर प्रदर्शन कभी नहीं देखा. उन्हें अभिनय में सभी पुरस्कार दिए जाने चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “राजपूत जी अस्पताल के आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में थे. पहले एक छोटी सी पट्टी लगाई गई. फिर एक बड़ी पट्टी लगाई गई. उसके बाद, वह आईसीयू में अपने नेता से बात कर रहे थे. मैंने अपने जीवन में ऐसा शानदार प्रदर्शन कभी नहीं देखा.”
इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सांसद बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि जया बच्चन संसद में जया अमिताभ बच्चन कहने पर भड़क जाती हैं और राहुल गांधी जैसे अपराधी का साथ देती हैं.
बाल-बाल बचे शरद पवार: काफिले के गाड़ियाें से टकराई एम्बुलेंस, सुरक्षाकर्मियाें में मचा हड़कंप
महिला सांसद ने राहुल गांधी पर लगाया है आरोप
दरअसल, कोन्याक ने आरोप लगाया है कि संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने उनके साथ “दुर्व्यवहार” किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के व्यवहार से उन्हें “बेहद असहज” महसूस हुआ.
प्रवक्ता शहजाद पुनावाला ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि “कांग्रेस का फ्रस्टेशन चरम पर है. राहुल गांधी हिंसा पर उतर आए हैं, उन्होंने दो बीजेपी सांसदों को घायल कर दिया है और कोन्याक के प्राइवेट स्पेस का उल्लंघन किया है. दुख इस बात का है कि इस कृत्य का खंडन करने के बजाय कुछ राजनीतिक दल इसको फर्जी करार देने पर तुली हैं.”
दिल्ली LG का AAP सरकार पर तंज, वीडियो दिखाकर बोले- ये बदबूदार पानी बरसात का नहीं सीवर का है
अपराधियाें के साथ रहता है समर्थन
सांसद जया बच्चन के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, “जया बच्चन जो कभी जया अमिताभ बच्चन कहने पर भड़क जाती हैं, वो एक आदिवासी महिला सांसद पर सवाल उठाकर कहती हैं कि वो एक्टिंग कर रही हैं. इससे उनकी मानसिकता झलकती है कि वो कभी भी महिला पीड़ितों के साथ नहीं होती हैं, बल्कि नवाब यादव और राहुल गांधी जैसे अपराधियों के साथ समर्थन रहता है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक