बिलासपुर। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आज थानों में लंबित अपराध के संबंध में बैठक ली. बैठक में मुख्य रूप से गंभीर, महिलाओं संबंधी अपराध एवं गुम बालक-बालिकाओं से संबंधित अपराध की विस्तृत समीक्षा की गई. इसमें सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी शामिल हुए. जिले में लॉकडाउन के कारण जांच विवेचना में कमी आई है. इसे फिर से गति देने के लिए निर्देश दिये गए.

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने चोरी एवं लूट संबंधित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कोनी, बिल्हा एवं पचपेड़ी थानों को अपना प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिये गए. तखतपुर में अपराध एवं मर्ग में अत्यधिक पेंडेंसी शीघ्र खत्म करने के निर्देश दिये गए.

एक्सीडेंट के मामलों में लाइसेंस निलंबन के लिए प्रस्ताव तैयार कर आरटीओ को भेजने सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया एवं साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के चालान के लिए भी निर्देशित किया गया.

गंभीर अपराध आईपीसी धारा 302, 307, 376 एवं 354 के ऐसे प्रकरण जिनमें गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन मामलों की प्रकरण वार समीक्षा की गई एवं शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए. गूम बालक बालिकाओं की पतासाजी के लिए शीघ्र निराकरण करने आदेशित किया गया.

मीटिंग के दौरान सभी एसडीओपी और सीएसपी को अपने अपने क्षेत्र के थानों में जाकर अगले 10 दिनों में सभी लंबित मामलों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने के लिए भी आदेशित किया गया.

एसपी द्वारा कोविड के संबंध में भी निर्देशित किया गया कि कोरोना केस की संख्या कम हुई है, लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे एहतियात के साथ कोविड-19 बचाव से संबंधित सभी निर्देशों का पूर्णतया पालन करेंगे और मास्क सैनिटाइजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करेंगे.

थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को इस संबंध में अधीनस्थ स्टाफ को लगातार ब्रीफिंग करने आदेशित किया गया.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22