बिलासपुर। कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जिले के एक एसआई और एएसआई को निलंबित कर दिया है.

दरअसल, 28 नवंबर को प्रशिक्षु आईपीएस गौरव राय के नेतृत्व में पुलिस ने टीम ने अलग-अलग लकड़ी आरा मिल में छापेमार कार्रवाई की थी. जिसमें चार आरा मशीन, चार दीवान, एक दरवाजा व बड़े पैमाने पर लकड़ी का गोला बरामद किया गया था. मौके पर जब्त सामान की कीमत कुल 5 लाख रुपए आंकी गई थी

नियम अनुसार छापे के दौरान जब्त लकड़ी व मशीन वन विभाग को सौंपना था, लेकिन सभी सामान वन विभाग को नहीं सौंपा गया. जब जब्त लकड़ी और मशीन की कमी को देखकर एसआई व एएसआई से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस मामले में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया.

इस मामले की जांच में दोनों पुलिस कर्मियों की संलिप्ता पाई गई. इसके बाद थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस ने उनके इस कारनामे से  एसपी प्रशांत अग्रवाल को अवगत कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आज एसपी ने एसआई मिलन सिंह और एएसआई संतोष पात्रे को निलंबित कर दिया. दोनों को रक्षित केन्द्र बिलासपुर सम्बद्ध किया गया है. निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार वेतन एवं भत्ते देय होंगे.