लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र के विरूद्ध काम करती है और मतदाताओं को भ्रमित करती है. भाजपा की कुनीतियों से जनता को अवगत कराना जरूरी है. इसमें शिक्षक समाज और अधिवक्ता वर्ग की विशेष जिम्मेदारी है. भारत के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क रहना है.

दरअसल, अखिलेश यादव आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में कार्यकर्ताओं तथा पार्टी संगठन के पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना है. समाजवादी एक दूसरे का सम्मान करें और जनता के सुख-दुःख में शामिल रहे.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा राज में विकास पर कोई ध्यान नहीं है. जो काम हुए समाजवादी सरकार के समय हुए. भाजपा सरकार के 6 सालों में बस समाजवादी कामों को अपना बताने अथवा उन्हें बर्बाद करने का काम हुआ है. बरसात होते ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे धंस गया. इससे पहले बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे भी धंस गया था. भाजपा सरकार के कामकाज की गुणवत्ता का यही नमूना है. महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय चरम पर है. वादा किया था तो किसानों को उनकी फसल का एमएसपी क्यों नहीं मिला?

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की पूरी कोशिश है कि लोग अमन चैन से न रहें. सामाजिक सद्भाव कायम न रहे. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करना संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है. भाजपा सामाजिक न्याय के भी खिलाफ है. समाजवादी पार्टी की मांग है कि जातीय जनगणना हो ताकि सबकी संख्या की जानकारी के साथ उनको हक और सम्मान मिल सके.

अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का जीतना आवश्यक है. लोकतंत्र को बचाने के लिए बूथ स्तर पर संघर्ष करना होगा. सपा के कार्यकर्ताओं की एकजुटता और सक्रियता के सामने भाजपा टिक नहीं सकती है. सपा के कार्यकर्ता अगर पूरी ईमानदारी और निष्ठा से चुनाव में जीत के लिए लग जाए तो फिर कोई मुकाबले में नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें: बेवफा बीवी : प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, दोनों काे आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक