धमतरी –  रिश्वतखोर पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की गई है. मामला धमतरी का है, जहां एसपी रजनेश सिंह ने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसआई, 2 हवलदार और 3 आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि दिनों पहले दुगली थाना के एएसआई रमेश साहू अपने मातहतों के साथ देहात भ्रमण पर गोदनानाला पहुंचे थे.

कच्ची शराब बनाने को लेकर ग्रामीणों के घर छोपमारी कार्यवाही की गई थी, लेकिन कार्य़वाही के दौरान पुलिस को किसी के घर कुछ भी बरामद नहीं हुआ, बावजूद इसके दर्जन भर ग्रामीणों को जबरिया थाना ले जाया गया और वर्दी का रौब दिखाते हुए वसूली कर ली. जिनमें अधिकतर ग्रामीणों की गाढ़ी कमाई की राशि थी. ग्रामीणों ने एएसआई के खिलाफ पुलिस कार्यालय में शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग किया था.

ग्रामीणों की शिकायत बाद पुलिस के अधिकारियो ने इस मामले को गंम्भीरता से लिया और विभागीय जाँच के बाद एसपी रजनेश सिंह ने दुगली थाना प्रभारी नटवर लाल नेताम को लाइन अटैच कर दिया है वहीं एसआई रमेश साहू सहित दो हवलदार और तीन आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. जिन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है कि गई हैं, उनमें दुगली थाना के एएसआई रमेश साहू, हेड कांस्टेबल दिनू साहू, रामधीन मरकाम और कांस्टेबल परमानंद साहू, बालमुकुंद रात्रे शामिल हैं. इस मामले में दुगली थाना प्रभारी नटवर लाल को भी लाइन अटैच किया गया है.