कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। यूपी और देश की सियासत में नए पोस्‍टर वार की एंट्री हुई है। शनिवार को लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर यह पोस्‍टर लगा नज़र आया। पोस्‍टर पर लिखा है-यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार। इसे पार्टी नेता आईपी सिंह ने लगवाया है। वहीं अब पोस्टर को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है।सपा और नीतीश कुमार के पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने निशाना साधा है।

पिता ने डांटा तो घर से भागी नाबालिग यूट्यूब स्टार: औरंगाबाद से इटारसी पहुंची, जीआरपी ने बरामद कर परिजनों को सौंपा, मां-बेटी एक-दूसरे से लिपटकर खूब रोए, नाबालिग के YouTube पर 45 लाख फॉलोअर्स

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब तक चुनाव नहीं आता है, तब तक मुंगेरीलाल के हसीन सपने (Mungerilal Ke Haseen Sapne) देखने का अधिकार सभी को है। लेकिन सारा देश इस बात को जानता है पूरे देश की जनता का समर्थन और आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को है। देश की जनता बहुत समझदार है। लोग तात्कालिक रूप से गठबंधन करके उसका नाटक करके जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। उनकी कलई अब पूरी तरह खुल चुकी है।

…जब सिंधिया की बात सुनकर रो पड़ीं इमरती देवीः कार्यक्रम में सिंधिया बोले- अगर मैं न रहा….ये सुनते ही इमरती के आंखों से निकले आंसू, बोली-महाराज! कभी ऐसा मत बोलना, देखिये VIDEO

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश की जनता देश में मजबूत सरकार चाहती है मजबूर सरकार नहीं चाहती है।मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही बन सकती है। नरेंद्र मोदी जी मजबूत सरकार के माध्यम से देश की साख को सारी दुनिया में बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

BIG BREAKING: एमपी के रायसेन में गणेश विसर्जन जुलूस पर धर्म विशेष के लोगों ने फेंकी चप्पल, असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियां जलाई, भारी पुलिस बल तैनात, इलाके में धारा-144 लागू

यूपी और बिहार में लोकसभा की 120 सीटें

बता दें कि बिहार में बीजेपी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार के राजद प्रमुख तेजस्‍वी यादव (RJD chief Tejaswi Yadav) से हाथ मिलाने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) को लेकर विपक्षी गोलबंदी की कोशिशें तय हो गई हैं। इसी बीच यूपी की सियासत में एक नए पोस्‍टर की एंट्री हो गई है। बिहार में हालिया राजनीतिक उलटफेर से प्रेरित यह पोस्‍टर शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर लगा नज़र आया। पोस्‍टर पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की तस्‍वीरों के साथ लिखा है-यूपी+बिहार=गई मोदी सरकार। यह पोस्‍टर सपा नेता आईपी सिंह ने लगवाया है। इस पोस्टर के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि यूपी और बिहार मिल जाए तो मोदी की हार तय है। क्योंकि इन दोनों राज्यों में ही 120 लोकसभा सीट है। जिसमें उत्तर प्रदेश में 80 और बिहार में 40 लोकसभा सीटें है।

सियासतः राहुल गांधी और कांग्रेस को भारत जोड़ने का अधिकार ही नहीं, कमलनाथ के निमंत्रण पर उमा भारती ने ट्वीट कर दिया जवाब, बोलीं- धर्म के आधार पर कांग्रेस ने देश का विभाजन करवाया

एमपी और देश में यूरिया की कोई कमी नहींः मंत्री

वहीं मध्यप्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी (Black marketing of urea in Madhya Pradesh) और कमी पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यूरिया और डीएपी कि देश में कोई कमी नहीं है। मोदी सरकार ने किसानों को पर्याप्त सब्सिडी देकर पर्याप्त मात्रा में फर्टिलाइजर उपलब्ध कराने की कोशिश की है। जहां भी लोग इसकी कालाबाजारी करने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध राज्य सरकारों को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।

पिता ने दुधमूंहे बेटे को उतारा मौत के घाटः चार महीने के मासूम को पहले दीवार पर फेंका फिर गला घोंटकर हत्या कर दी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus