Lok Sabha Election. लोकसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. सपा की इस सूची में 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
बता दें कि इससे पहले सोमवार को पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. उससे पहले 16 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. सपा ने आज तीसरी सूची जारी की है. इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. पार्टी ने बदायूं, कैराना और बरेली जैसी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
इसे भी पढ़ें – Breaking News : मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत
बदायूं सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है और शिवपाल यादव को टिकट दिया है. पार्टी ने पहली लिस्ट में इस सीट से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा था. समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में कैराना से इकरा हसन, बदायूं से शिवपाल सिंह यादव, बरेली सीट से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेन्द्र सिंह पटेल को टिकट दिया है.
समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की अब तक तीन लिस्ट जारी की है, जिसमें 80 लोकसभा सीटों में 32 पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. तीसरी लिस्ट तब सामने आई है जब सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया है. मसलन, अखिलेश यादव कथित रूप से इससे ज्यादा सीट कांग्रेस के देने के मूड में नहीं है.
देखिए पूरी सूची-