मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिन पर समाज में व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी हो, और वो ही गलत काम करने लग जाए तब क्या होगा. ऐसे ही कृत्य पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने अलग-अलग थानों में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह भी पढ़ें : साय सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, यात्रा भत्ते में की भारी बढ़ोतरी
मोहन नगर और स्मृति नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक शाहिद खान सहित आरक्षक बेदराम बंदे, आरक्षक तारकेश्वर साहू व आरक्षक संतोष सोनी को निलंबित किया गया है. इन खाकी वर्दीधारियों पर नशे के सौदागरों से गहरे ताल्लुकात रखने का आरोप है. निलंबन अवधि के दौरान इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा.
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला की इस कार्रवाई से भिलाई-दुर्ग पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने निलंबन की कार्रवाई के साथ नशे के सौदागरों से गहरे ताल्लुकात के जांच के आदेश दे दिए हैं. दुर्ग नगर पुलिस अधीक्षक एक सप्ताह के भीतर इस मामले की जांच कर प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक