सक्ती. भ्रष्टाचार मामले में एसपी अंकिता शर्मा ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि आबकारी के प्रकरण में पैसों के लेन-देन के आरोप पर अडभार चौकी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) हीरा राम सावरा, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र कंवर और आरक्षक दीपक साहू के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. एसपी ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं.