लखनऊ. यूपी के फर्रुखाबाद शहर में आम हो चुके जाम को काबू कराने के लिए एसपी संतोष मिश्रा खुद निकले. पांचाल घाट चौराहे के पास फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाकर लौट रहे एसपी की गाड़ी जाम में फंस गई. जाम खुलवाने में पुलिस टीम नाकाम रही तो चौकी प्रभारी दिनेश कुमार भारती को लाइन हाजिर कर दिया. इतना ही नहीं दूसरे चौकी प्रभारी को चेतावनी भी दे दी है.

दरअसल कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले को लेकर पुलिस मुस्तैदी के लगातार निर्देश दे रहे एसपी ने दिन में ऑफिस से निकल कर पांचाल घाट चौराहे व आसपास का निरीक्षण किया. इस दौरान अतिक्रमण हटवाकर सड़क व फुटपाथ पर आवाजाही लायक माहौल बनवाया. जाम न लगे, इसके लिए इलाके की पुलिस को मुस्तैदी के निर्देश भी दिए.

कुछ देर बाद वापसी के समय घुमना इलाके पर एसपी की गाड़ी ही जाम में फंस गई. पुलिस सक्रियता देखने को नहीं मिली. बस एसपी ने घुमना चौकी प्रभारी दिनेश कुमार भारती को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया. एसपी की ओर से आवास विकास चौकी प्रभारी को चेतावनी दी गई है. उधर एसपी ने कहा कि जो चौकी प्रभारी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कठोर फैसले लिए जाएंगे.