विक्रम मिश्र, मीर्जापुर. बुधवार देर रात समाजवादी पार्टी के नेता की हत्या कर दी गई. मृतक प्रियांशु ओझा बुधवार देर शाम अपनी स्कूटी से घर वापस आ रहा था. तभी कटरा कोतवाली अंतर्गत हरना की गली के पास शिव मन्दिर की गली में घात लगाए बैठे हमलावरों ने प्रियांशु पर हमला कर दिया. हमला कुल्हाड़ी और चाकू से किया गया. ये वार इतना तेज था कि लगभग 10 फुट की दूरी तक खून के छीटें बिखरे हुए मिले.
प्रियांशु ओझा एक समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता था. सपा के कार्यक्रमों को लेकर बहुत ही एक्टिव रहता था. साल 2022 के विधानसभा आम चुनाव में प्रियांशु ने ’22 में साइकिल’ नाम से एक पोस्टर भी जिले भर में लगवाया था. प्रियांशु के पिता ने 3 नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस दबिश दे रही है. इस बाबत मृतक प्रियांशु के पिता ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : यूपी में कानून का खौफ खत्म ! भाजपा विधायक पर चलाई गोली, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ
भाजपा नेता पर चलाई गई गोली
बता दें कि बुधवार को ही लखीमपुर खीरी से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. यहां कास्ता से भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू पर फायरिंग हुई. गनीमत रही कि भाजपा विधायक को गोली नहीं लगी और वे बाल-बाल बच गए. भाजपा विधायक अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे. ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के शिव कॉलोनी की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें