इंदौर। विजयनगर इलाके में क्राइमब्रांच पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का भांडाफोड़ किया है। इस पॉश इलाके वाले महंगे स्पा से पुलिस ने 9 कॉल गर्ल और इतने ही कस्टमर को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच ने इस स्पा से बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट पकड़ा। स्पा सेंटर के आड़ में चल रहा था सेक्स सेंटर। इसके पहले भी इंदौर में स्पा सेंटर के नाम पर अवैद्य देहव्यपार का रैकेट क्राइमब्रांच ने पकड़ा है। पिछली बार की कार्रवाई में डीआईजी ने दिए थे निर्देश कि जिस थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट पकड़ा जाएगा, वहां के थाना प्रभारी पर होगी कार्रवाई। क्योंकि, हमेशा आरोप स्थानीय पुलिस पर ही संरक्षण के आरोप लगते हैं।

विजय नगर के स्पा सेंटर में छापा पड़ते ही भगदड़ मच गई। पुलिस अब यह पूछताछ कर रही है कि ये कॉल गर्ल कहाँ से बुलवाई गई है ? पकड़े गए लड़कों में कुछ रसूखदारदार हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद इंदौर में यह बडी कार्रवाई है। देह व्यापार और छेड़खानी करने वालों के पुलिस अब जुलूश भी निकालती है।

देखिए वीडियो…

https://youtu.be/sZUAZBtNNgw