दिल्ली। भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए स्पेस सेक्टर को निजी कंपनियों के लिए खोल दिया है। इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी। सरकार के इस कदम से अंतरिक्ष के क्षेत्र में नए प्रयोग होंगे।
वित्त मंत्री ने बताया कि अब भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोला जा रहा है। अभी तक इस क्षेत्र में पूरी तरह से सरकार का नियंत्रण था। अब सरकार ने निजी कंपनियों को स्पेस में काम करने की इजाजत देने के साथ इस क्षेत्र में नए स्टार्टअप को भी काम करने का मौका देने की योजना पर सरकार काम कर रही है। सरकार के इस कदम से स्पेस सेक्टर में इसरो का एकाधिकार अब खत्म हो जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी अब बढ़ जाएगी और अब निजी कंपनियां भी अपने सैटेलाइट लांच कर पाएंगी। इतना ही नहीं निजी क्षेत्र की कंपनियों को इसरो की सुविधाओं का इस्तेमाल करने का भी मौका दिया जाएगा। अंतरिक्ष क्षेत्र को अब काफी हद तक प्राइवेट सेक्टर के लिए खोला जा रहा है। अब निजी क्षेत्र भी स्पेस गतिविधियों में भागीदार बन पाएगा। उन्होंने कहा कि सैटेलाइट, प्रक्षेपणों और अंतरिक्ष आधारित गतिविधियों में निजी कंपनियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र को अब इसरो की सुविधाएं और अन्य संपत्तियों का इस्तेमाल करने की मंजूरी दी जाएगी।