स्पोर्ट्स डेस्क. युवा खिलाड़ी अंसू फाटी के शानदार खेल के दम पर स्पेन ने फीफा विश्व कप (fifa world cup) के अपने आखिरी प्रैक्टिस मैच में जॉर्डन को 3-1 से शिकस्त दी. राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे फाटी ने शानदार लय में होने का सबूत देते हुए मैच के 13वें मिनट में गोल किया. टीम के लिए गेवी पेज और निको विलियम्स ने भी गोल दागे.
एक समय स्पेन के लिए सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड बनाने वाले अंसू फाटी ने अक्टूबर 2020 के बाद किसी आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. जॉर्डन के लिए मैच के आखिरी लम्हों में हमजा अल-दर्दौर ने सांत्वना गोल किया.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमी महसूस नहीं होने दी
दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना मैदान में उतरी पुर्तगाल की टीम ने नाइजीरिया को 4-0 से हराया. इस मैच में ब्रूनो फर्नांडेस ने 2 गोल दागे. टीम के लिए गोंकालो रामोस और जोआओ मायरियो भी गोल किए. रोनाल्डो पेट की परेशानी के कारण बुधवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था.
घाना ने स्विट्जरलैंड को हराया
अन्य अभ्यास मैचों में रूस की जगह विश्व कप में शामिल होने वाले घाना ने स्विट्जरलैंड को 2-0 से हराया. विश्व कप (world cup) के लिए 36 वर्ष बाद क्वालीफाई करने वाले कनाडा ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान को 2-1 से मात दी.
इसे भी पढ़ें :
- Samsung Galaxy S25 Ultra: AI तकनीक में नए आयाम, Sketch to Image फीचर से लेकर स्मार्ट असिस्टेंट तक…
- Delhi BJP Candidates List: बीजेपी की आखिरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम! आज हो सकता है ऐलान, जानें अब तक किसे कहां से मिला टिकट
- फ्लैट में अचानक लगी भीषण आग, युवक ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, अस्पताल में तोड़ा दम
- पंजाब सरकार और डीसी ऑफिस के कर्मचारियों के बीच मीटिंग, बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए कर्मचारी
- Sudip Pandey का हार्ट अटैक से निधन, भोजपुरी इंडस्ट्री में पसरा मातम …