दिल्ली. भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु एक बार फिर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में इतिहास रचने से चूक गईं हैं. बता दें कि उन्हें इस चैंपियनशिप के फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है.

इसके साथ ही वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु को मात देकर तीसरी बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का स्वर्ण जीता. मारिन ने सिंधु को 45 मिनटों तक खेले इस खिताबी मुकाबले में सीधे गेमों में 21-19, 21-10 से परास्त कर दिया.इस हार के कारण सिंधु को एक बार फिर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. उनका यह दूसरा रजत है. वह दो बार कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं.

पहले गेम में मारिन ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन सिंधु ने भी अपने रणनीतिक खेल के साथ मारिन के खिलाफ 3-3 से बराबरी की. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने स्पेनिश खिलाड़ी के खिलाफ अंक बटोरने शुरू किए और उसे 15-11 से पीछे कर दिया.

अपने खेल में तेजी लाते हुए मारिन ने खेल में वापसी की और सिंधु की गलतियों का फायदा उठाते पहले गेम में सिधु को 21-19 से हरा दिया. इसके बाद करोलिना ने सिंधु को मैच में वापस लौंटने का एक भी मौका नहीं दिया और दूसरे गेम मे 21-19 से मात देकर खिताबी जीत हासिल कर ली.

गौरतलब है कि मारिन ने तीसरी बार स्वर्ण पदक जीता है. इससे पहले, उन्होंने साल 2014 और 2015 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वहीं, सिंधु ने पिछले साल रजत पदक जीता था. उन्हें फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने मात दी थी. सिंधु ने इसके अलावा, 2013 और 2014 में कांस्य पदक भी जीता है.