सुनील पासवान, बलरामपुर. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा में भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए, उन्होंने कहा कि रमन सिंह के चेहरे पर प्रदेश के विकास की चिंता दिखती है. प्रदेश में रमन सिंह ने विकास किया है. छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के विकास कार्य मॉडल के तौर पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर रमन सिंह के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ से अब नक्सल समस्या खत्म होने की कगार पर है. चार-पांच सालों में पूरे देश से यह समस्या खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिले में दूसरी बार आया हूं और मैं तीसरी बार भी आना चाहता हूं. वहीं केंद्र सरकार रमन सिंह की सरकार की भी खूब तारीफ की. उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि मैंने कभी भी रमन सिंह के चेहरे पर गुस्सा नहीं देखा है. एक सेवक के रूप में अपनी भूमिका निभाते देखा हूं. बीते 15 साल छत्तीसगढ़ की स्थिति बहुत ही बदल गई है.

पहले यहां नक्सल समस्या विकराल हुआ करती थी. लेकिन वह अब धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है. अब हम पूरे देश से इस समस्या को 4 से 5 सालों में खत्म कर देंगे. चुनावी सभा के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि नक्सली समर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर, उनको विकास की ओर अग्रसर हो.

वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बराती तो निकल गए लेकिन अभी तक दूल्हे का पता नहीं है, हमने तो दूल्हा भी खोज लिया है. हमारा बराती भी तैयार है. वहीं संगठन को लेकर उन्होंने कहा कि अगर संगठन के लोग पार्टी का विरोध करते हैं तो आ सीधा बाहर की ओर जाएंगे यह मैं इस मंच से बोल रहा हूं चाहे जो भी हो.